सफल रहा उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण-North Korea conducted 3rd nuclear test

सफल रहा उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण

सफल रहा उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षणप्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तीसरे परमाणु परीक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसियों ने प्योंगयांग के परमाणु परीक्षण स्थल के समीप भूगर्भीय हलचल महसूस की। भूगर्भीय हलचल की तीव्रता 4.9 से 5.1 के बीच थी और इसका पता स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बज कर 57 मिनट पर चला। इसका केंद्र किलजू काउंटी में था जहां उत्तर कोरिया का परीक्षण स्थल पंगयेरी है।


यह उत्तर कोरिया का तीसरा परमाणु परीक्षण होगा। इससे पहले वह वर्ष 2006 और वर्ष 2009 में परमाणु परीक्षण कर चुका है।

इससे न सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल के शुरू में ही सुरक्षा और कूटनीतिक चुनौती खड़ी होगी बल्कि क्षेत्रीय पड़ोसियों चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के लिए भी समस्या होगी। इन देशों में या तो नया नेतृत्व आ चुका है या आने वाला है।

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 10:36

comments powered by Disqus