Last Updated: Friday, August 23, 2013, 11:49
दमिश्क : एक दिन पूर्व सीरिया के विपक्षी कायकर्ताओं द्वारा बशर अल-असद सरकार पर लगाए गए रासायनिक हथियारों के उपयोग और हजारों लोगों की हत्या के आरोप के बाद राष्ट्रपति ने सरकार में मामूली फेरबदल का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को सूचना दी कि अर्से से गंभीर और कई आर्थिक प्रतिबंधों का सामना कर रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर यह परिवर्तन किया गया है।
घरेलू व्यापार के पूर्व मंत्री कादरी जमील को आर्थिक मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। घरेलू व्यापार के लिए अब उनकी जगह समीर इज्जत नए मंत्री होंगे। इसके अलावा खुर्द ओर्फली को वाणिज्य मंत्रालय दिया गया है। व्यापार मंत्री के तौर पर कमाल एडियन टॉयम ने पद पाया है। पर्यटन मंत्रालय बिशर यजाजी को दिया गया है, जबकि मालेक अल-अली ने उच्च शिक्षा मंत्रालय लिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 11:49