Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 11:57
मास्को : रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने फ्रांस के सीरियाई विपक्ष को मान्यता प्रदान करने को `बेहद सम्वेदनशील` मामला बताया है, लेकिन उनका कहना है कि यह फ्रांस का `आंतरिक मामला` है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार मेदवेदेव ने अपनी पेरिस यात्रा की पूर्व संध्या पर फ्रांस मीडिया को बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित अंतर्राष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों के अनुसार किसी भी देश, राष्ट्र और सरकार को किसी भी अन्य देश में राजनीतिक व्यवस्था के हिंसक परिवर्तन के उद्देश्य से कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मैं फिलहाल इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता कि कौन सही है और कौन गलत। फ्रांस पहला ऐसा यूरोपीय देश है, जिसने 13 नवम्बर को खुलेआम नए सीरियाई राष्ट्रीय गठबंधन को मान्यता प्रदान की। इस गठबंधन का गठन 11 नवम्बर को हुआ था। फ्रांस ने यह भी कहा कि वह विद्रोहियों को शस्त्र प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि इसके बाद से यूरोपीय संघ के अलावा तुर्की और कई अरब देशों ने गठबंधन को सीरियाई जनता के `वैध प्रतिनिधि` के रूप में समर्थन देने की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 11:57