सीरियाई विद्रोहियों को वित्तीय मदद देगा US

सीरियाई विद्रोहियों को वित्तीय मदद देगा US

सीरियाई विद्रोहियों को वित्तीय मदद देगा USवाशिंगटन : अमेरिका सीरियाई विद्रोहियों को छह करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देगा, जिसका सीधा अर्थ सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाना है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने गुरुवार को रोम में कहा,‘पिछले एक साल से अधिक समय से हम तथा हमारे सहयोगी असद से सीरियाई लोगों की आवाज सुनने और अपने ही लोगों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई रोकने के लिए कह रहे हैं। लेकिन सीरियाई लोगों के खिलाफ दमन की कार्रवाई कम होने की बजाय बढ़ी है।’

कैरी ने ये बातें दुनिया के नेताओं के वैश्विक सम्मेलन के दौरान और सीरिया के विपक्षी गठबंधन के नेता मोएज अल-खातिब से मुलाकात के बाद कही। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 1, 2013, 13:46

comments powered by Disqus