सीरियाई शहर होम्स पर लड़ाकू विमानों से बमबारी

सीरियाई शहर होम्स पर लड़ाकू विमानों से बमबारी

सीरियाई शहर होम्स पर लड़ाकू विमानों से बमबारीदमिश्क : सीरियाई शहर होम्स में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में लड़ाकू विमानों ने हमले किए। निरीक्षकों ने इसे होम्स में पिछले कई महीनों में हुई सबसे भारी हमले बताया। वहीं खबरों के अनुसार तुर्की ने इस हफ्ते दूसरी बार सीमा पार से गोलियां बरसायीं।

संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को सीरियाई सेना द्वारा सीमा पर स्थित तुर्की के एक शहर पर किए गए हमलों की निंदा की। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि होम्स के खालदियेह जिले में की गयी बमबारी पिछले पांच महीने में होम्स में हुए सबसे जानलेवा हमले हैं।

विद्रोहियों ने बदले की कार्रवाई करते हुए दमिश्क में सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया और पूर्वी शहर देइर एज्जोर में कम से कम 12 सैनिकों को मारकर सेना के एक सुरक्षा जांच चौकी पर कब्जा कर लिया। ऑब्जर्वेटरी के अनुसार होम्स शहर और प्रांत में आठ नागरिक और एक विद्रोही मारे गए। इस तरह आज पूरे देश में 92 लोग मारे गए। इनमें 37 सैनिक, 32 नागरिक और 23 विद्रोही लड़ाके शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 09:38

comments powered by Disqus