Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 10:47

मास्को : मानवाधिकारों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने कहा है कि सीरियाई संघर्ष में अब तक कम से कम 60,000 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की ओर से किए गए विस्तृत विश्लेषण में पता चला है कि 15 मार्च, 2011 से 30 नवंबर, 2012 के बीच सीरिया में कुल 59,648 लोग मारे गए।
पिल्लै ने कहा कि नवंबर के अंत से संघर्ष में कोई कमी नहीं आई है। इसलिए हम मान सकते हैं कि 2013 की शुरुआत तक वहां 60,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की संख्या हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा है, जो बहुत चौंकाने वाली है। पहले की रिपोर्ट्स में सीरियाई संघर्ष में मारे गए लोगों की तादाद 30,000 बताई जा रही थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 10:42