सीरियाई सैनिकों ने 25 लोगों को मारा - Zee News हिंदी

सीरियाई सैनिकों ने 25 लोगों को मारा

दमिश्क : सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असाद के खिलाफ आंदोलन जारी है। राजधानी दमिश्क के समीप हजारों की संख्या में सीरियाई नागरिकों ने रैलियां निकालीं जबकि देश भर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं।

हिंसा प्रभावित इलाकों में शांति दूत पहुंच रहे हैं ताकि हालात को काबू में लाया जा सके।‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’  ने कहा कि कल राजधानी के समीप दौमा में स्थित ग्रैंड मस्जिद के बाहर एक चौक पर करीब 30,000 लोग एकत्र हुए। उन्हें देख कर सुरक्षा बलों ने फौरन पोजीशन ले ली।
एसओएफएचआर के अनुसार, पूर्व में अरब लीग के पर्यवेक्षक दौमा सिटीहॉल पहुंचे। उसी दौरान सुरक्षा बलों ने मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सीरिया टेलीविजन के अनुसार, देश में जारी हिंसा रोकने की कोशिश में पर्यवेक्षक कल हामा, इदलिब और दारा प्रांत गए।


सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए ने कहा कि पर्यवेक्षक बाबा अमरो, होम्स, हारास्ता शहर, दारा और हामा प्रांत गए तथा कई लोगों से मुलाकात की। सीरिया में पिछले 11 साल से शासन कर रहे राष्ट्रपति बशर अल असाद के खिलाफ नौ माह से आंदोलन चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 11:19

comments powered by Disqus