Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 16:37
काहिरा : अरब लीग ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बैठक के बाद सीरिया को निलंबित कर दिया। निलंबन का यह फैसला तब तक के लिए है जब तक सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए हुए समझौते को लागू नहीं करते।
अरब लीग ने निलंबन के अलावा कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाने और विपक्ष के साथ बातचीत की भी बात कही है।
कतर के प्रधानमंत्री हमाद बिन जसिम अल-थानी ने अरब लीग की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि लीग ने निर्णय लिया है कि इसकी बैठकों में सीरियाई प्रतिनिधियों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा सीरिया पर आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया है। सीरिया की राजधानी दमिश्क से अरब राजदूत बुलाए जाने की बात भी की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 22:07