Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 17:09

बेरूत : अलेप्पो में सेना और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष जहां चौथे दिन में पहुंच गया है। वहीं, सेना ने मंगलवार को विद्रोहियों के नए ठिकानों पर हमले किए।
सेना ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर बमबारी और हेलीकॉप्टर से हमले किए। दूसरी ओर विद्रोहियों ने सेना से छीने गए टैंकों से उन पर जवाबी हमला किया और टर्की की ओर जाने वाली सड़क पर कब्जा करने की कोशिश की।
सेना और विद्रोहियों के बीच जारी इस संघर्ष में काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक सोमवार की हिंसा में कम से कम 25 लोग मारे गए।
रपटों के मुताबिक गोलीबारी की वजह से शहर में लोग फंसे हुए हैं। इसके अलावा काफी संख्या में लोग अपना घर छोड़ चुके हैं और जरूरी सामानों की आपूर्ति न होने से लोगों को जरूरी वस्तुओं नहीं मिल पा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 17:09