Last Updated: Monday, September 3, 2012, 12:53

वाशिंगटन : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ईरान और सीरिया के खिलाफ युद्ध का आगाज करने को तैयार हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान संबोधन में बाइडेन ने कल रोमनी की विदेश नीति की आलोचना की। दरअसल, रोमनी के पिछले सप्ताह के संबोधन पर यह टिप्पणी आयी है।
बाइडेन ने कहा, उन्होंने कहा कि इराक में लड़ाई का खात्मा और अपने सभी सैनिकों को वापस वतन बुलाना एक भूल थी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए समय निर्धारित करना भी एक गलती है। उनके बयान का तो यही तात्पर्य है कि वह सीरिया और ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हमने जो आरंभ किया पहले उसे खत्म होने दें।’ बाइडेन की इस टिप्पणी के बाद रोमनी पक्ष ने भी उनके खिलाफ और सरकार की नीतियों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बाइडेन की टिप्पणी पर एक बयान में कहा गया, यह आश्चर्यजनक नहीं है ऐसे नेता जिनकी हरेक प्रमुख विदेश नीति ही गलत रही है वह सरकार के पिछले 30 साल के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं। रोमनी चाहते हैं कि दुनिया में अमेरिकी नेतृत्व की भूमिका बहाल हो। बयान के मुताबिक, कटौती, अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और अपने मूल्यों की रक्षा करने में शर्मनाक नाकामी के कारण राष्ट्रपति ओबामा ने विदेशों में अमेरिकी बुनियाद कमजोर ही की है। दुनिया में कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है जहां हमारी स्थिति आज भी उसी तरह की है जो चार साल पहले थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 12:53