Last Updated: Monday, November 12, 2012, 09:02

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इजरायल और सीरिया से अपनी विवादित गोलन हाइट्स सीमा पर तनाव में कमी किए जाने की अपील की है। वह पहले भी कई बार इस क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका संबंधी चेतावनी जारी कर चुके हैं।
गोलन में एक इजरायली ठिकाने पर सीरिया द्वारा दागा गया मोर्टार गिरने के बाद इस्राइल ने चेतावनी के रूप में सीरिया पर गोलीबारी की। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने बताया कि महासचिव तनाव में वृद्धि की आशंका को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं।
महासचिव ने दोनों पक्षों से बेहद संयम बरतने और 1974 के समझौते का पालन करने की अपील की है, जिसके तहत दोनों देशों के बीच युद्धविराम लागू करने के साथ ही एक विसैन्यीकृत जोन स्थापित किया गया था जहां संयुक्त राष्ट्र के बल गश्त लगाते हैं। बान ने कहा कि सीरिया और इस्राइल को युद्धविराम रेखा पर हर हालत में ‘किसी भी प्रकार की गोलीबारी’ से बचना चाहिए। उन्होंने बार बार चेतावनी दी है कि सीरिया की 20 महीने पुरानी लड़ाई पड़ोसी देशों इजरायल, लेबनान और तुर्की तक फैल सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि बान विसैन्यीकृत जोन में राष्ट्रपति बशर अल असद और विपक्षी विद्रोहियों के बीच संघषरे की खबरों से चिंतित हैं। संयुक्त राष्ट्र निरीक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस इलाके से सीरियाई सेना को पीछे हटाए जाने की मांग की है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 09:02