सीरिया का अरब लीग समझौते पर हस्‍ताक्षर - Zee News हिंदी

सीरिया का अरब लीग समझौते पर हस्‍ताक्षर



दमिश्क : सीरिया ने सोमवार को अरब लीग के समझौते पर हस्‍ताक्षर कर दिया। इस समझौते के बाद अब अरब देश के पर्यवेक्षक इस देश में आकर हालात का जायजा लेंगे और आगे की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। एक अधिकारी के अनुसार, सीरिया में पिछले नौ महीने से जारी खून-खराबे को रोकने की दिशा में यह समझौता कारगर साबित होगा और इसे रोकने के लिए ही समझौते को आगे बढ़ाया गया है।

 

पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री वालिद-अल-मोएल्‍लम ने कहा कि सीरिया की संशोधनों संबंधी मांग को अरब लीग की ओर से स्‍वीकार किए जाने के बाद कैरो में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किया गया। अरब लीग के एक अधिकारी ने बताया कि सीरिया के उप विदेश मंत्री फैजल मेकदाद ने इस डील पर 22 सदस्‍यों की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किया।

 

इससे पहले, सीरियाई शासन ने सोमवार को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए समर्थकों की रैली का आयोजन किया। उधर, ऐसी संभावना है कि सीरिया नौ महीने से जारी खूनखराबे को खत्म करने के प्रयास में अरब लीग के समझौते को लागू होने की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक स्वीकार करने की तैयारी में है।

 

काहिरा में अरब लीग के राजदूतों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उपविदेश मंत्री फैसल अल मकदाद आज पर्यवेक्षक मिशन की जानकारियों को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। हवाई अड्डा अधिकारियों ने पुष्टि की कि सीरियाई मंत्री आज सुबह विमान से काहिरा पहुंचे। उधर,  दमिश्क में राष्ट्रपति बशर अल असद के सैकड़ों समर्थकों ने शहर के साबा बहरत स्क्वायर पर एकत्रित होकर अपने नेता के समर्थन में और अरब लीग द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ नारेबाजी की।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 23:09

comments powered by Disqus