सीरिया का 15वां जनरल तुर्की फरार हुआ

सीरिया का 15वां जनरल तुर्की फरार हुआ


अंकारा : तुर्की के एक राजनयिक ने कहा कि सीरिया का एक जनरल और काफी संख्या में सैनिक अलग होकर आज तुर्की चले आए हैं। यह सेना का 15वां उच्च अधिकारी है जो संघषर्रत सिरिया से फारार हुआ है।

राजनयिक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्ता पर एएफपी को बताया कि एक जनरल, दो कर्नल के साथ 66 लोग और कुछ सैनिक एवं उनके परिवार के लोग भागकर तुर्की चले आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 09:12

comments powered by Disqus