सीरिया के खिलाफ कार्रवाई से जर्मनी का इनकार

सीरिया के खिलाफ कार्रवाई से जर्मनी का इनकार

बर्लिन : सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल होने की जर्मनी की कोई योजना नहीं है। यह बात सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता स्टीफन सीबर्ट ने कहा कि सैन्य कार्रवाई में जर्मनी के शामिल होने के बारे में हमने विचार नहीं किया है और न तो ऐसा कोई विचार फिलहाल हम कर रहे हैं।

सीबर्ट ने कहा कि चांसलर एंजेला मार्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीरिया में कथित रासायनिक हमले के खिलाफ किसी संभावित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया पर लगातार गहन समन्यवन बनाए रखने पर सहमति जताई थी। इस बीच जर्मनी के विदेश मंत्री गुइडो वेस्टरवेल ने कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ किसी भी सैन्य हमले में जर्मनी शामिल नहीं होगा और जर्मनी से ऐसी किसी हिस्सेदारी के लिए कहा भी नहीं गया है।

वेस्टरवेल ने न्यू ऑसनाब्रुकर जीतंग समाचार पत्र से कहा कि इस तरह की भागीदारी के लिए न तो कहा गया है और न तो हम इसपर विचार कर रहे हैं।
वेस्टरवेल ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आग्रह करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों का काम जैसे ही पूरा हो, कोई एक आम राय बनाई जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 19:50

comments powered by Disqus