Last Updated: Monday, September 2, 2013, 12:33
दमिश्क : ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि सीरिया के खिलाफ विदेशी युद्ध पूरे क्षेत्र को जला देगा। ईरानी अधिकारी अलाएद्दीन बोरॉजेर्दी ने अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की संभावना के परिणामों के विरोध में दमिश्क में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि इस क्षेत्र के देशों को सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान पर काम करना चाहिए। दुर्भाग्यवश आज इस्लामिक देश और इसके नागरिक अतिवादी सुन्नी मुसलमानों के आंदोलन से ग्रस्त हैं और यह बिना शक यहूदी नागरिकों के हित में काम करेगा।
बोरॉजेर्दी ने कहा कि उनकी यात्रा विदेशी सैन्य कार्रवाई के खतरे के बीच सीरिया के साथ ईरान के समर्थन को पुख्ता करने के लिए है। बोरॉजेर्दी ईरानी संसद के प्रतिनिधि मंडल के साथ शनिवार को दमिश्क पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 12:33