Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 10:49
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया के अमेरिकी मदद में इजाफा किया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता से विदाई की उम्मीद में ओबामा ने सीरिया के विपक्ष को चिकित्सीय और संचार संबंधी सुविधाएं बढ़ाई हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ओबामा ने पिछले हफ्ते 1.2 करोड़ डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी थी। सीरिया में लगातार एक साल से जारी हिंसा के बाद एक लघु युद्ध विराम लागू हुआ है। ओबामा ने पिछले महीने तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तय्यीप के साथ सीरिया मसले के बारे में कई विकल्पों पर चर्चा की थी।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि ओबामा द्वारा मंजूर पैकेज को सीरिया के अहिंसक, राजनीतिक विपक्ष को सौंपा जाएगा न कि विद्रोहियों को।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 16:19