सीरिया को दी 21 करोड़ डॉलर की सहायता

सीरिया को दी 21 करोड़ डॉलर की सहायता

वाशिंगटन : अमेरिका ने सरकार और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष के बीच पिस रहे सीरियाई नागरिकों के लिए पिछले साल मानवीय सहायता के रूप में 21 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने अपने ही नागरिकों के खिलाफ पिछले दो वर्षो से युद्ध छेड़ रखा है, जिसके कारण वहां मानवीय संकट पैदा हो गया।

अमेरिका सीरिया में संघर्ष से पीड़ित नागरिकों के लिए और वहां से भागकर पड़ोसी देशों में जन्म लेने वालों के लिए 21 करोड़ डॉलर की सहायता मुहैया करा रहा है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका ने यह वित्तीय सहायता संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से सीरिया में पहुंचाई है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि सीरिया में करीब 25 लाख लोगों को खाद्य सहायता की आवश्यकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 13:22

comments powered by Disqus