Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 15:59
पेरिस : रूस में हथियारों के कारोबार से जुड़ी सरकारी कंपनी, रोसोबोरोनेक्सपोर्ट सीरिया के साथ हथियारों की आपूर्ति के लिए हुए करार को पूरा करने की इच्छुक है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रोसोबोरोनेक्पोर्ट के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी इगोर सेवस्त्यानोव ने कहा कि कोई भी रूस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा तय किए गए हथियार व्यापार के नियमों के उल्लंघन का आरोप नहीं लगा सकता।
सेवस्त्यानोव से जब पूछा गया कि क्या रूस, सीरिया को पांतसिर सचल तोप और प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली की आपूर्ति के लिए हुआ करार पूरा करेगा, तो उन्होंने कहा, "यह करार लम्बे समय पहले हुआ था और हम हमला करने वाले हथियारों के बदले आत्मरक्षा करने वाले हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं, और रूस या रोसोबोरोनेक्सपोर्ट द्वारा नियमों का किसी तरह का उल्लंघन किए जाने का सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव का जिक्र किया, जिन्होंने कहा था कि इस बात की कल्पना कर पाना भी कठिन है कि हवाई रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल विपक्षी कार्रवाइयों को कुचलने के लिए किया जा सकता है। सेवस्त्यानोव ने कहा कि जो करार हो चुके हैं और वे अंर्ताष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करते, उन्हें हरहाल में पूरा किया जाएगा। यदि अंतरराष्ट्री य समुदाय दूसरे निर्णय लेता है तो रूस उसका पालन करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 15:59