Last Updated: Saturday, July 14, 2012, 17:18
मास्को : रूस की सरकारी स्वामित्व वाली हथियार कम्पनी ने कहा है कि सीरिया के लिए जा रहे उसके किसी भी युद्धपोत पर एमआईएल एमआई-25 युद्धक हेलीकॉप्टर नहीं हैं।
समाचार एजेंसी `आरआईए नोवोस्ती` के अनुसार, रोसोबोरोनएक्पोर्ट ने कहा है कि उसने पिछले महीने एक असैन्य मालवाहक पोत के जरिए हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति करने की कोशिश की थी, और वे हेलीकॉप्टर अभी भी उस पोत पर पड़े हुए हैं।
रूसी सेना के एक अधिकारी ने कहा है कि काला सागर से रूसी युद्धपोतों का एक बेड़ा (उत्तरी और बाल्टिक बेड़े) फिलहाल अटलांटिक, भूमध्यसागर और काला सागर में युद्धाभ्यास के लिए पहुंच रहा है।
रूसी स्वामित्व वाले मालवाहक पोत एलीद को 18 जून को स्कॉटलैंड तट पर उस समय रुकना पड़ा था, जब पोत की ब्रिटिश बीमा कम्पनी स्टैंडर्ड क्लब ने पोत को दिया बीमा वापस ले लिया था। यह पोत तीन एमआई-25 लड़ाकू हेलीकॉप्टरों लेकर सीरिया जा रहा था। उसके बाद यह पोत वापस रूसी बंदरगाह मुरमांस्क लौट आया।
एलीद पर स्वामित्व रखने वाली रूसी पोत परिवहन कम्पनी, फेमको ने बीमा कम्पनी के इस कदम के लिए उसकी आलोचना की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 14, 2012, 17:18