Last Updated: Friday, June 22, 2012, 22:50
दमिश्क : सीरियाई सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विद्रोहियों ने देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में 25 लोगों का ‘जघन्य नरसंहार’ किया है।
सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने भी इसकी पुष्टि की है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है। उसका कहना है कि कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और सुरक्षा बलों ने भी एलेप्पो शहर में चार नागरिकों की हत्या कर दी है।
समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, आतंकवदी समूहों ने एलेप्पो के दारेत आजेह इलाके से कई नागरिकों को अगवा किया और उनकी हत्या कर दी है।
उधर, रूस ने कहा है कि सीरिया के लिए सैन्य हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए उसका एक पोत फिर से आगे बढ़ेगा। मुबमांस्क तट की नाकेबंदी के कारण यह पोत सीरिया में दाखिल नहीं हो पाया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 22:50