Last Updated: Monday, June 17, 2013, 09:02

बेरूत : गैर सरकारी संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि दमिश्क में एक सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक सैन्य जांच चौकी पर हुये कार बम हमले में कई सैनिकों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गये हैं।
सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, अभी इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने सैनिक मारे गये हैं। संगठन ने कहा, ‘कम से कम 20 सैनिक हमले में घायल हुये हैं।’ ब्रिटेन स्थित ऑब्जरवेटरी ने कहा कि दमिश्क के पश्चिमी उपनगर में माज्जेह सैन्य हवाई अड्डे के नजदीक कल हुये विस्फोट की आवाज राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुनी गई और आग की लपटें दूर दूर तक देखी गईं।
इससे पहले मंगलवार को राजधानी में दो आत्मघाती बम हमलावरों ने शहर में एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गये थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 09:02