Last Updated: Monday, January 14, 2013, 21:13
बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट सरकारी सुरक्षा बलों की ओर से किए गए हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं जिनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं।
असद प्रशासन ने इन दिनों दमिश्क के प्रमुख रणनीतिक इलाकों से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। कल की कार्रवाई में ये लोग मारे गए।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि कल घौता जिले में सेना के हवाई हमले और गोलाबारी में आठ बच्चों सहित 24 लोग मारे गए।
उसका कहना है कि कम से कम 21 लोग आसपास के गांवों में हुए संघर्ष में मारे गए जिनमें 13 विद्रोही भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 21:13