Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 09:03
बेरूत : सीरिया की राजधानी दमिश्क में मोटरसाइकिल बम विस्फोट में पांच सैनिकों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों और निगरानीकर्ताओं ने कहा कि जवानों ने नगर के दक्षिणी बाहरी इलाके और विद्रोहियों के एक शहर पर धावा बोला।
सरकारी टेलीविजन ने कहा कि आज नमाज के बाद लोग जब मस्जिद से बाहर निकल रहे थे तब वे मोटरसाइकिल बम का निशाना बने। टीवी पर बताया गया, आतंकवादियों के हमले में सुरक्षा बल के पांच जवान मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 09:03