Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 11:39
बेरूत : सीरिया ने अंतर्राष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान द्वारा हिंसा खत्म करने की अपील को ठुकरा दिया है। कुछ दिनों पहले ही सीरियाई सरकार ने युद्ध विराम को स्वीकार कर लिया था।
अन्नान द्वारा इस अपील पर सरकार की यह पहली प्रतिक्रिया है। अन्नान ने हिंसा को खत्म करने के लिये मध्यस्थ की भूमिका निभाई और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद मकदेस्सी ने कहा कि हिंसाग्रस्त शहरों और कस्बों से सरकार तब तक टैंको और सेना को नहीं हटायेगी जब तक कि वहां जीवन सामान्य नहीं हो जाता।
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि असद शासन के खिलाफ एक साल से चल रहे विद्रोह में नौ हजार लो्रग मारे गये हैं। कल भी हुई हिंसा में दो दर्जन लोगों के मारे जाने की खबर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 17:09