Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 05:17
पेरिस : फ्रांस ने आरोप लगाया है कि सीरियाई प्रशासन ने शांति योजना के क्रियान्वयन को लेकर संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कोफी अन्नान से झूठ बोला और वह दोनों पक्षों के बीच हुए करार के तहत जताई गई प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन कर रहा है। फ्रांसीसी विदेश मंत्री ऐलेन जुपे ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बशर अल असद ने कोफी अन्नान से झूठ बोला है।
बयान में कहा गया है, ‘न केवल भारी हथियारों से गोलीबारी जारी है बल्कि सेना की वापसी भी नहीं हुई है और केवल सैनिकों की तैनाती में मामूली फेरबदल किया गया है। इसी प्रकार प्रशासन के दमन स्तर के मुकाबले चुनिंदा राजनीतिक कैदियों को ही रिहा किया गया है।’
जुपे ने कहा है कि वह आज वाशिंगटन में जी-8 के विदेश मंत्रियों की बैठक में सीरिया के सवाल को उठाएंगे और फ्रांस इस बात पर जोर देगा कि 12 अप्रैल को सुरक्षा परिषद इस स्थिति के परिणाम को सामने रखे और हिंसा की समाप्ति तथा राजनीतिक वार्ता शुरू करने के लिए जरूरी नए उपायों पर विचार करे।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 10:47