Last Updated: Sunday, June 24, 2012, 12:35
दमिश्क : तुर्की के युद्धक विमान को मार गिराने के एक दिन बाद सीरियाई सरकार ने कहा है कि तुर्की की कठोर बयानबाजियों के बावजूद उसके साथ उसकी कोई दुश्मनी नहीं है। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है।
समाचार एजेंसी एनातोलिया के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुला गुल ने सीरिया द्वारा उसके युद्धक विमान को हैताय प्रांत के दक्षिण पश्चिम में मार गिराए जाने की घटना के बाद संकल्प लिया कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा।
सीरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिहाद मकदिस ने शनिवार को कहा कि तुर्की के साथ दुश्मनी का सीरिया का कोई इरादा नहीं है। इसके पहले शुक्रवार को सीरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने स्वीकार किया था कि तुर्की का एक युद्धक विमान दिन में सीरियाई हवाई क्षेत्र में घुस आया था और सीरियाई सेना ने विमान भेदी तोप से उसे मार गिराया। प्रवक्ता ने कहा था कि इस स्थिति के साथ कानून के मुताबिक निपटा गया।
इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति गुल ने कहा है कि यह तय है कि तुर्की के विमान को सीरिया ने मार गिराया है, जिसे नजरअंदाज कर पाना सम्भव नहीं है। गुल ने कहा है कि युद्धक विमानों का तीव्र रफ्तार से थोड़ी दूर तक सीमा पार चला जाना नियमित घटना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 24, 2012, 12:35