Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 14:56

अंकारा : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने आज कहा कि 22 जून को तुर्की का लड़ाकू विमान उनके देश के सुरक्षा बलों द्वारा गिराए जाने की घटना पर उन्हें अफसोस है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि विमान सीरियाई वायुक्षेत्र में था।
असद ने कहा, विमान उस भाग में उड़ रहा था जिसका उपयोग पहले तीन बार इस्राइली वायुसेना कर चुकी थी। विमान सीरियाई वायुक्षेत्र में था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना पर अफसोस है जिसकी वजह से दो पूर्व सहयोगियों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया।
असद ने तुर्की का यह आरोप खारिज कर दिया कि सीरियाई सुरक्षा बलों ने जानबूझकर तुर्की के एफ 4 लड़ाकू विमान को गिराया। यह विमान भूमध्यसागर के उपर प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था।
उन्होंने कहा कि जिन सैनिकों ने विमान गिराया, उनके पास रडार नहीं था जिसकी वजह से वह नहीं जान सके कि विमान किस देश का है। असद ने गिराए गए विमान के दो पायलटों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। दोनों पायलटों का कोई पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 14:56