सीरिया ने निलंबन पर अरब जगत को चेताया - Zee News हिंदी

सीरिया ने निलंबन पर अरब जगत को चेताया



दमिश्क : सीरिया के विदेश मंत्री वलीद मुआलेम ने सोमवार को कहा कि अरब लीग की ओर से दमिश्क के निलंबन के रूप में उठाए गए ‘खतरनाक कदम’ के बावजूद उनकी सरकार नहीं झुकेगी। मुआलेम की टिप्पणी उस वक्त आई है कि जब अरब लीग ने एलान किया है कि वह सीरिया को लेकर एक ताजा बैठक बुला रहा है और उस पर वैश्विक दबाव बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सीरिया को अरब लीग से निलंबित करने का भी फैसला किया गया है।

 

मुआलेम ने दमिश्क में संवाददाताओं से कहा कि सीरिया को निलंबित करने का फैसला खतरनाक कदम है। आज के समय में सीरिया संकट के दौर से गुजर रहा है।

सीरिया के किसी के दबाव में नहीं झुकेगा और आगे इससे भी मजबूत होकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि सीरिया की सरकार संभावित विदेशी सैन्य दखल को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि चीन और रूस ऐसे किसी भी कदम के विरोध में हैं।

सीरियाई विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया लीबिया नहीं है। लीबिया का वाकया फिर दोहराया नहीं जाएगा। सीरिया की स्थिति लीबिया से बिल्कुल अलग है।

First Published: Monday, November 14, 2011, 20:25

comments powered by Disqus