सीरिया ने ‘वैश्विक लक्ष्मण रेखा’ लांघी, अरब नेता सहमत: जॉन केरी

सीरिया ने ‘वैश्विक लक्ष्मण रेखा’ लांघी, अरब नेता सहमत: जॉन केरी

सीरिया ने ‘वैश्विक लक्ष्मण रेखा’ लांघी, अरब नेता सहमत: जॉन केरी पेरिस : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अरब लीग के मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई है कि सीरिया ने कथित रासायनिक हमले के जरिए ‘वैश्विक लक्ष्मण रेखा’ लांघी है।

केरी ने कहा कि कई अरब देशों ने उस बयान पर हस्ताक्षर करने की इच्छा जताई जिस पर जी-20 के 12 देशों की ओर से सहमति दी गई है। पेरिस में अरब नेताओं से बातचीत के बाद केरी ने संवाददाताओं से कहा कि हम सभी सहमत हैं कि असद की ओर से रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल निंदनीय है तथा इसने अंतरराष्ट्रीय लक्ष्मण रेखा लांघ दी है।

कतर के विदेश मंत्री खालिद अल अतिया ने कहा कि कथित रासायनिक हमले से यह नजर आता है कि असद शासन अब जनसंहारक हथियारों की ओर बढ़ चुका है। अमेरिका का आरोप है कि सीरिया के असद शासन की ओर से बीते 21 अगस्त को दमिश्क के निकट किए गए रासायनिक हमले में 400 बच्चों सहित कम से कम 1,429 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई सरकार ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इंकार किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 11:06

comments powered by Disqus