सीरिया पर कूटनीतिक विफलता पर सैन्य कार्रवाई को तैयार: ओबामा

सीरिया पर कूटनीतिक विफलता पर सैन्य कार्रवाई को तैयार: ओबामा

सीरिया पर कूटनीतिक विफलता पर सैन्य कार्रवाई को तैयार: ओबामावॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए वह कूटनीति के जरिए प्रयास को एक मौका देना चाहते हैं। साथ ही चेतावनी दी कि सैन्य कार्रवाई का विकल्प भी खुला हुआ है।

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की जिनेवा में हुई वार्ता का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह रोकने की युक्ति नहीं हो सकती।’ दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने सीरिया के रासायनिक हथियार को अंतरराष्ट्रीय निगरानी में लाने को लेकर वार्ता की है।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के रासायनिक हथियारों को खत्म करने पर रूस की पहल के बाद वार्ता शुरू हुई। कैरी और लावरोव एक निश्चित समय सीमा के अंदर सीरिया के रासायनिक हथियारों को खत्म करने की रूपरेखा के समझौते पर आज पहुंचे।

ओबामा ने कहा कि इन सभी सकारात्मक प्रगति के बावजूद अमेरिका सिर्फ रूस और सीरिया की बातों पर विश्वास नहीं करने जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘चूंकि यह योजना अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की धमकी के बाद सामने आई है, असद प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए हम क्षेत्र में सैन्य तैनाती बरकरार रखेंगे।’ ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा, ‘अगर कूटनीति असफल रहती है तो अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि सीरिया ने संकेत दिए हैं कि वह 189 देशों के क्लब में शामिल होने को तैयार है जो रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से परहेज करने के अंतरराष्ट्रीय समझौते से बंधे हुए हैं और ‘इस परिणाम के लिए रूस ने अपनी विश्वसनीयता को दांव पर लगा रखा है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 18:05

comments powered by Disqus