Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 14:58
काहिरा : अरब देशों के मंत्री रविवार को काहिरा स्थित अरब लीग मुख्यालय में सीरिया गए प्रेक्षक मिशन की जानकारी की समीक्षा के लिए इकट्ठा हुए। इस मिशन की अगुआई जनरल मुहम्मद अहमद मुस्तफा अल-डाबी ने की थी।
अरब लीग के सहायक महासचिव अहमद बेन हिली ने बताया कि कतर के प्रधानमंत्री शेख हमाद बिन जसेम अल-थानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रेक्षकों के जरिए सीरिया से जुटाए गई जानकारी, चित्र, वीडियो समेत प्रत्यक्ष देखी गई घटनाओं पर चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 00:31