Last Updated: Friday, June 14, 2013, 13:29
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन द्वारा असद सरकार पर अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियार के इस्तेमाल के पुख्ता सुबूत होने की बात कहे जाने के बीच अमेरिका के वरिष्ठ सांसदों ने सीरिया को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने और विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने सहित कुछ निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की है।
सीनेटर जॉन मेक्कैन और लिंड्से ग्राहम ने कहा, ‘हम और ज्यादा देर नहीं कर सकते हैं। असद अपने विदेशी साथियों की मदद से अपने शस्त्रागार में मौजूद प्रत्येक हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें सीरिया में जारी संघर्ष खत्म करने के लिए अब कोई निर्णायक कार्रवाई करनी ही चाहिए।’ इन सांसदों ने कहा कि असद सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर उसकी हवाई ताकत और बैलिस्टिक मिसाइल इस्तेमाल करने की क्षमता को खत्म करने के लिए अमेरिका को एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाना चाहिए।
असद की सेना द्वारा बीते दो महीनों के दौरान ही कम से कम 5,000 हवाई हमले किए जाने की जानकारी देते हुए दोनों सांसदों ने कहा कि सीरिया में विद्रोही बलों को सैन्य सहायता, विशेषकर भारी हथियार एवं गोला बारूद मुहैया कराने से जुड़ा फैसला लंबे अर्से से लंबित है। उन्होंने कहा, ‘हमें आशा है कि राष्ट्रपति इस पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाएंगे। लेकिन सिर्फ हथियार मुहैया करा देना ही काफी नहीं है। असद सरकार के खिलाफ सैन्य संतुलन बदलने के लिए यह काफी नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 13:29