सीरिया पर फिर बिफरा तुर्की, हमले की चेतावनी

सीरिया पर फिर बिफरा तुर्की, हमले की चेतावनी

इस्तांबुल : तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप ताइपे एडरेगन ने सीरिया पर आरोप लगाया है कि वह तुर्की के कुर्दिश विद्रोहियों को देश के उत्तरी भाग से अपनी गतिविधियां चलाने की छूट दे रहा है और उन्होंने चेताया कि अंकारा उनके खिलाफ हमला करने में नहीं हिचकेगा।

कुर्दिश वर्कर्स पार्टी के बारे में बात करते हुए एडरेगन ने कल रात तुर्की टीवी चैनल ‘चैनल 24’ को बताया, ‘उन्होंने (राष्ट्रपति बशर अल-असद) उत्तर में पांच प्रांत कुर्दों को, आतंकवादी संगठन को दे दिए हैं।’ उन्होंने कहा कि यह कदम साफ तौर पर तुर्की के खिलाफ है और उनके इस रवैये का हमारी ओर से जवाब जरूर दिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह विचार का मुद्दा ही नहीं है, यह तो जानी हुई बात है। यही लक्ष्य है, यही होना भी चाहिए।’ एडरेगन से पूछा गया था कि तुर्की की सीमा में हमला होने पर क्या अंकारा भाग रहे विद्रोहियों पर हमला करेगा? उन्होंने कहा, ‘अगर हम कभी आतंकवादी इलाकों में हवाई हमले करते भी हैं तो वह भी ऐसे वक्त में तो हमारे लिए सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा कदम उठाना जरूरी हो जाता है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 17:24

comments powered by Disqus