सीरिया पर बैठक में अमेरिका-रूस बंटे - Zee News हिंदी

सीरिया पर बैठक में अमेरिका-रूस बंटे

 

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीरिया पर उच्च स्तरीय बैठक में अमेरिका और रूस के बीच उस समय बेहद कड़वाहट देखने को मिली जब दोनों पक्ष सीरिया में हिंसा के लिये जिम्मेदार पक्ष और बशर अल असद के प्रशासन के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रवैये को लेकर बिल्कुल अलग राय रखते दिखाई पड़े।

 

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 15 सदस्यीय बेहद शक्तिशाली परिषद से कहा कि हालांकि अमेरिका विभिन्न राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता में दृढ़ता के साथ विश्वास करता है फिर भी ‘हम यह नहीं मानते कि संप्रभुता का यह अर्थ है कि यह परिषद तब भी चुप रहे जब कोई सरकार अपने नागरिकों का नरसंहार कर रही हो, जिससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा प्रक्रिया को खतरा उत्पन्न हो गया हो।

 

हिलेरी ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि असद सरकार अपने लोगों के खिलाफ हिंसा बंद करे। उन्होंने कहा कि यह अपेक्षा करना ठीक नहीं है कि जब तक असद सरकार हिंसा रोक नहीं दे तब तक सीरिया के ‘निस्सहाय नागरिकों’ को गोलाबारी के बीच खुद का बचाव नहीं करना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:20

comments powered by Disqus