सीरिया: प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, 20 मरे - Zee News हिंदी

सीरिया: प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, 20 मरे

दमिश्क: सीरिया में राष्ट्रपति बशर असाद के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों को कुचलते हुए सुरक्षा बलों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की जिसमें शनिवार को कम से कम 20 व्यक्तियों की जानें गईं। देश के अशांत इलाकों में अधिकारियों ने टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं को बाधित किया है।

 

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पिछले सात महीने से जारी प्रदर्शन में सरकारी दमन में 3,000 लोग मारे गए हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइर्ट्स और स्थानीय संयोजन समितियों के अनुसार, शनिवार को 20 से ज्यादा लोग की मौत हुई।  सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइर्ट्स ने एक वक्तव्य में बताया कि प्रदर्शन के मुख्य गढ हामा और होम्स में जान-माल का यह नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि जुम्मे की नमाज के पहले और बाद में सुरक्षाकर्मियों ने मस्जिद को घेर कर गिरफ्तारियां की।  सीरिया ने विदेशी पत्रकारों को देश आने की इजाजत नहीं दी है जिससे जमीनी घटनाओं की पुष्टि कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 10:18

comments powered by Disqus