Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 07:25
लंदन : सीरिया में महीनों से जबर्दस्त विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे और प्रदर्शनकारियों पर ज्यादतियों के लिए दुनियाभर में आलोचना झेल रहे सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के बचाव में ब्रिटेन में जन्मी उनकी पत्नी उतर आई हैं।
देश में 11 महीने पहले शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बीच यह पहला मौका है जब सीरिया की प्रथम महिला ने अपने पति के बचाव में मोर्चा खोला है। ब्रिटिश अखबार ‘द टाइम्स’ ने असमा अल असद के हवाले से कहा, ‘राष्ट्रपति सीरिया के राष्ट्रपति हैं, न कि सीरियाई लोगों का कोई तबका, और प्रथम महिला इस भूमिका में उनका समर्थन करती हैं।’ असमा ने अखबार से अपने कार्यालय से ई मेल के जरिए बातचीत की।
द टाइम्स ने कहा कि बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह शुरू होने के समय से लेकर अब तक असमा का अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ यह पहला संपर्क है। ई-मेल में कहा गया, ‘प्रथम महिला विभिन्न परमार्थ एवं ग्रामीण विकास कार्यों में अत्यंत व्यस्त हैं और वह जरूरत के अनुसाक राष्ट्रपति का समर्थन कर रही हैं।’ इसमें कहा गया, ‘इन दिनों वह दूरियों को पाटने और वार्ता को प्रोत्साहित करने के काम में भी शामिल हैं। वह हिंसा पीड़ित परिवारों को सुनती हैं और उन्हें सांत्वना देती हैं।’
बयान सीरियाई बलों द्वारा प्रदर्शन स्थलों पर कल रॉकेट और गोले दागे जाने के बाद आया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी बलों की इस कार्रवाई में कल 79 नागरिक मारे गए। ब्रिटेन ने अपने सीरिया राजदूत को विचार विमर्श के लिए वापस बुला लिया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 12:56