सीरिया: भीषण युद्ध में 60 सैनिक मारे गए

सीरिया: भीषण युद्ध में 60 सैनिक मारे गए

दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए विद्रोहियों की ओर से हमले तेज किए जाने के बाद यहां 60 से अधिक सैनिक मारे गए हैं।

‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि कल विद्रोहियों के समूह ‘फ्री सीरियन आर्मी’ (एफएसए) के साथ युद्ध में कम से कम 20 सरकारी सैनिक मारे गए थे। इससे एक दिन पहले 40 से 50 के बीच की संख्या में सैनिक मारे गए।

असद प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने वाली स्थायी समन्वय समिति का कहना है कि बीती रात दमिश्क के बाहरी इलाके काबून में भारी बमबारी की गई।

सीरिया में बीते डेढ़ साल से असद प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके बाद हजारों लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 18:39

comments powered by Disqus