सीरिया: भीषण संघर्ष में 95 की मौत

सीरिया: भीषण संघर्ष में 95 की मौत

दमिश्क : सीरिया के अल-कुसैर शहर में शनिवार से जारी भीषण लड़ाई में अब तक आतंकवादी संगठन, हिजबुल्ला के 23 सदस्यों सहित कुल 95 व्यक्ति मारे जा चुके हैं। यह जानकारी ब्रिटेन स्थित `सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स` द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों में चार आम नागरिक, 56 विद्रोही, 12 सरकारी सैनिक और लेबनानी आतंकवादी संगठन, हिजबुल्ला के 23 सदस्य शामिल हैं। सेना द्वारा 46 दिनों से जारी अभियान के दौरान अल-कुसैर के ग्रामीण इलाकों पर कब्जा करने के बाद यह रविवार सुबह शहरी इलाके की तरफ बढ़ गई।

कार्यकताओं ने दावा किया है कि सीरिया सरकार का महत्वपूर्ण सहयोगी माना जाने वाला हिजबुल्ला अल-कुसैर में सेना के साथ मिल कर लड़ाई लड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 12:19

comments powered by Disqus