Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 09:07

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि उनके देश में असली युद्ध की स्थिति है। सीरिया में पिछले 16 माह से प्रशासन के खिलाफ विद्रोह चल रहा है।
सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए ने असद को कल सीरिया के नए मंत्रिमंडल की बैठक में यह कहते हुए उद्धृत किया हम युद्ध की असली स्थिति देख रहे हैं। बहरहाल, असद ने कहा कि जब कोई देश युद्ध की स्थिति में होता है तो ‘हमारी सभी नीतियां और क्षमता का उपयोग जीत के लिए किया जाना चाहिए। अमेरिका ने हाल ही में सेना के अधिकारियों और सैनिकों के समीपवर्ती तुर्की और जॉर्डन जाने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कल कहा था कि ‘अलग थलग’ पड़ चुके असद धीरे धीरे सत्ता पर पकड़ खोते जा रहे हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा कि साफ है कि बशर अल असद धीरे धीरे अपने देश पर से पकड़ खोते जा रहे हैं। निरीक्षकों का कहना है कि मार्च 2011 में असद सरकार के खिलाफ विद्रोह शुरू होने के बाद से सीरिया में हुई हिंसा में 15,000 लोगों की जान जा चुकी है। विद्रोह के बाद सार्वजनिक रूप से बेहद कम नजर आए असद ने कहा कि उनका प्रशासन सशस्त्र आतंकवादी समूहों से मुकाबला कर रहा है। उन्होंने तीन जून को संसद में कहा था कि उनका विचार विद्रोहियों को हर कीमत पर कुचल डालने का है। पश्चिमी देशों ने बार बार सीरिया में गृह युद्ध की चेतावनी दी है।
सीरिया में दो माह पहले संसद के विवादास्पद चुनाव हुए थे जिनका विपक्ष ने बहिष्कार किया था। शनिवार को असद ने नई सरकार बनाने का आदेश जारी कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 09:07