सीरिया में ईरान की भूमिका विध्वंसात्मक : अमेरिका

सीरिया में ईरान की भूमिका विध्वंसात्मक : अमेरिका

वॉशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं है कि तेहरान सीरिया में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। उसने कहा कि वहां ईरान का व्यवहार विध्वंसात्मक है। ओबामा के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा कि वास्तव में सभी संकेत विरोधाभासी हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि ईरान सीरिया में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। वास्तव में बात इसके विपरीत है। इस तरह के काफी साक्ष्य हैं कि ईरान असद को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा है जो अपने ही लोगों की जघन्य हत्या में संलिप्त हैं।’ ईरान द्वारा सीरिया पर बुलाए गए अंतरराष्ट्रीय बैठक में भारत ने एक कम स्तर का राजनयिक भेजा था। बैठक के अंत में ईरान के विदेश मंत्री ने सीरिया के विद्रोहियों से अपील की कि वे राष्ट्रपति असद के साथ वार्ता करें।

विदेश विभाग सीरिया में ईरान की भूमिका की आलोचना को लेकर ज्यादा प्रखर है। विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारा मानना है कि सीरिया में ईरान का व्यवहार ज्यादा विध्वंसात्मक है। हमारे लिए यह सोचना ज्यादा कठिन है कि जो देश असद को सत्ता में बने रहने के लिए इतना अधिक प्रयास कर रहा है तो सीरिया में संकट के राजनीतिक समाधान में वह किस तरह सकारात्मक भूमिका निभाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 11:23

comments powered by Disqus