Last Updated: Friday, November 9, 2012, 19:40

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इस बात से इंकार किया है कि उनके देश में गृहयुद्ध की स्थिति चल रही है। इस बीच एकजुटता के बारे में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जबकि मुख्य विद्रोही समूह ने कहा कि वह खुद को फिर से असरदार तरीके से तैयार कर रहा है।
मानवतावादी संकट को रेखांकित करते हुए अंकारा ने कहा कि करीब आठ हजार सीरियाई लोग सीमा के पास हुए भारी संघर्ष के बाद गुरुवार रात तुर्की पहुंच गए। इस प्रकार तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या बढ़कर एक लाख बीस हजार हो गई है।
रूसी टेलीविजनों को दिए साक्षात्कार में असद ने आगाह किया कि विदेशी ताकतों के कारण सीरिया लंबे संघर्ष को झेल रहा है। लेकिन उन्होंने इस बात से इंकार किया कि देश में गृह युद्ध चल रहा है।
असद ने रशिया टुडे से कहा कि यदि विद्रोहियों को विदेश से सहयोग मिलना बंद हो जाए तो ‘मैं आपसे कह सकता हूं कि हम कुछ ही हफ्तों में सब बंद करवा देंगे।’
राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बीच उनके विरोधियों की कतर की राजधानी दोहा में बैठक हो रही है। इस बैठक में एक ऐसी सरकार को बनाने पर विचार किया जाएगा जिसमें सभी विरोधियों को शामिल किया जा सके।
इस बीच विद्रोही फ्री सीरियन आर्मी ने कहा कि वह अपने को फिर से असरदार तरीके से तैयार कर रहा है और अपने नेतृत्व विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थानांतरित कर रहा है ताकि महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोग हासिल किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 19:40