सीरिया में घात लगाकर हमला, 15 मरे - Zee News हिंदी

सीरिया में घात लगाकर हमला, 15 मरे

बेरूत : सीरिया के पश्चिमोत्तर भाग में एक तनावपूर्ण इलाके में आज कैदियों को लेकर जा रहे एक ट्रक पर बम हमला होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

 

सरकारी संवाद समिति साना ने इस हमले के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि यह हमला तुर्की सीमा के समीप इदलिब अरिहा राजमार्ग पर हुआ। हाल ही में इस इलाके में सेना छोड़ने वाले लोगों के साथ भीषण संघर्ष हुआ था। एजेंसी के अनुसार अलग अलग चरणों में ट्रक को निशाना बनाकर चार बम फटे और उसके बाद घायलों की मदद के लिए जो एंबुलेंस पहुंची, हमलावारों ने उसे भी निशाना बनाया।

 

छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। वे कैदियों के साथ जा रहे थे। इन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। ब्रिटिश स्थिति विपक्षी कार्यकर्ता संगठन सीरियन ऑब्जवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि 11 कैदी मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 22, 2012, 00:46

comments powered by Disqus