सीरिया में दो धमाकों में 55 की मौत - Zee News हिंदी

सीरिया में दो धमाकों में 55 की मौत



दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 55 लोग मारे गए और सैन्यकर्मियों सहित 370 से अधिक लोग घायल हो गए। सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ये विस्फोट सैन्य खुफिया परिसर वाले इलाके में सुबह 7.50 बजे हुए।

 

परिसर के निकट दो आत्मघाती हमलवारों ने विस्फोटकों से लदे वाहनों को उड़ा दिया। विस्फोट के कारण परिसर की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई और कई वाहन जल गए। हमले में करीब 1000 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। आत्मघाती हमलावरों ने अल-मुताहलिक अल-जनूबी राजमार्ग पर अल-कजाक क्षेत्र के चौराहे के समीप स्थित सैन्य खुफिया परिसर को निशाना बनाया।

 

समाचार एजेंसी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने सैन्य खुफिया परिसर के फिलिस्तीन इकाई के समक्ष खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि सीरिया में निगरानी पर आया संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक दल का काफिला जब एक सैन्य जांच स्थल से गुजरा, उसके ठीक बाद ये विस्फोट हुए। हमले में संयुक्त राष्ट्र का न तो कोई अधिकारी घायल हुआ और न ही वाहन क्षतिग्रस्त हुए लेकिन विस्फोट में सीरिया के 10 सैनिक घायल हो गए।

 

आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि 15 थैलों में मानव अंगों को रखा गया है जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। चिकित्साकर्मियों को शवों को ले जाने के लिए कम्बलों एवं स्ट्रेचर का प्रयोग करना पड़ा। विस्फोट की वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भय के चलते सड़कों पर महिलाओं एवं बच्चों की चीख सुनाई पड़ी जबकि तीसरे विस्फोट की आशंका में लोग भागते नजर आए। घटना के बाद से दमिश्क में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक दल के प्रमुख मेजर जनरल रॉबर्ट मॉड ने कहा कि विस्फोट भीषण थे। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद सीरिया संकट का समाधान नहीं हो सकता।'

 

इससे पहले सीरिया में अप्रैल में आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों की बस के नजदीक स्वयं को उड़ा लिया था। इस घटना में नौ सैनिक मारे गए थे। सीरिया की सरकार ने इस घटना के पीछे अलकायदा का हाथ होने की आशंका प्रकट की थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 20:44

comments powered by Disqus