Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 07:59

अलेप्पो : सीरिया के दूसरे बड़े शहर अलेप्पो के गवर्नर मुहम्मद वाहिद अक्काद ने कहा कि अलेप्पो विश्वविद्यालय में हुये दो विस्फोटों में 82 लोगों की मौत हो गयी और 160 से भी अधिक लोग घायल हुये हैं।
अक्काद ने एएफपी को टेलीफोन पर बताया कि अभी तक 82 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 से भी अधिक घायल हुये हैं।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये विस्फोट सरकार के लड़ाकू विमानों की ओर से दागी गयी मिसाइलों से हुये। उधर सेना के एक सूत्र ने इसे विद्रोहियों का काम बताया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 07:59