सीरिया में नीदरलैंड का दूतावास बंद - Zee News हिंदी

सीरिया में नीदरलैंड का दूतावास बंद

द हेग : सीरिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहराती चिंता के बीच नीदरलैंड ने दमिश्क में अपना दूतावास बंद कर दिया है। विदेश मंत्री उरी रोसेंथल ने एक बयान में कहा कि सीरिया सरकार की भयावह हिंसा को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

 

बयान में कहा गया है, ‘सीरिया को एक राजनीतिक संदेश भेजने और खराब होती सुरक्षा परिस्थितियों के कारण दमिश्क में डच दूतावास को मंत्री रोसेंथल ने बंद कर दिया है।’ द हेग में एक दिन पहले सीरियाई विपक्षियों से रोसेंथल की मुलाकात के बाद यह बयान आया है। उन्होंने कहा कि नीदरलैंड सीरियाई विपक्षियों को वित्तीय और अन्य सहयोग का समर्थन करता रहेगा।

 

ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन और अमेरिका पहले ही दमिश्क में अपना दूतावास बंद कर चुके हैं। सउदी अरब ने भी एक दिन पहले अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 10:43

comments powered by Disqus