सीरिया में बस पर हमला, 11 मरे - Zee News हिंदी

सीरिया में बस पर हमला, 11 मरे

दमिश्क: सीरिया के होम्स शहर में रविवार को सशस्त्र गुटों द्वारा बस पर किए गए हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय एफएम रेडियो के हवाले से खबर दी है कि बस में सैन्यकर्मियों सहित 14 लोग सवार थे।

 

होम्स के अल-फखौरा में जब बस दमिश्क के लिए रवाना हो रही थी तब यह हमला हुआ। आठ लाख की आबादी वाले होम्स में राष्ट्रपति बशर अल-असद की वफादार फौजों एवं सेना के कथित भगोड़ों से बने सशस्त्र समूहों के बीच कई बार झड़पे हो चुकी हैं।

 

दमिश्क ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए हिंसा के दौर में अब तक 2000 सैनिकों एवं सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है। जबकि संयुक्त राष्ट्र के आकलन के अनुसार अब तक हिंसा में 5000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 11:32

comments powered by Disqus