Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 15:30
बेरूत : सीरिया के विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बने कई शहरों में अरब लीग के पर्यवेक्षकों के पहुंचने से पहले सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सोमवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम 68 लोग मारे गए हैं। इससे शांति और सुलह के प्रयासों को झटका लग सकता है।
आंदोलनकारियों पर सरकार की कार्रवाई के बारे में अरब लीग के पर्यवेक्षकों ने सूचनाएं जुटाई हैं जबकि वहां से करीब 12-13 मील दूर ताजा हिंसा भड़कने की खबर है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि बुधवार को सैनिकों ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी जिससे कम से कम छह लोग मारे गए।
हालांकि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार पर्यवेक्षकों के मद्देनजर कुछ रियायतें बरतीं और 800 कैदियों की रिहाई की, लेकिन सेना शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को भी बंद करने के लिए दबाव बना रही है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि अरब पर्यवेक्षकों के पहुंचने के बाद से पिछले दो दिन में सैनिकों ने कम से कम 39 लोगों की हत्या कर दी है जिनमें होम्स में गुरुवार को मारे गए छह लोग भी शामिल हैं।
इसी बीच अरब लीग के एक अधिकारी द्वारा सीरिया की सराहना से वहां का विपक्ष भड़क गया है और कहा है कि अरब मिशन महज एक नौटंकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 22:05