Last Updated: Friday, September 21, 2012, 10:21
मास्को : रूसी उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने कहा है कि रूस को सीरियाई संकट समाप्त करने के लिए राजनीतिक समाधान को कोई विकल्प नहीं दिख रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय से जारी किए गए एक वक्तव्य का हवाला देते हुए बताया कि मास्को में सीरियाई राजदूत रियाद हद्दाद के साथ एक मुलाकात के दौरान बोगदानोव ने सीरिया पर रूस के रुख की पुष्टि की और सीरिया की सम्प्रभुता का पूरा सम्मान करते हुए राजनीतिक समाधान की बात कही।
वक्तव्य में कहा गया कि बाहरी लोगों को सीरिया के घरेलू मामलों में दखल नहीं देना चाहिए और वहां जारी राजनीतिक प्रक्रिया में व्यवधान नहीं पहुंचाना चाहिए। हद्दाद ने पुष्टि की कि सीरिया भी इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने सीरिया को और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए रूस को धन्यवाद दिया। रूस ने गुरुवार को 38 टन चीनी, मछली, मांस व बच्चों के खाद्य पदार्थो से भरा एक विमान सीरिया भेजा था। मंत्रालय के मुताबिक बीते कुछ महीनों में रूस सीरिया को 80 टन मानवीय सहायता सामग्री पहुंचा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 10:21