Last Updated: Friday, April 26, 2013, 11:58

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर सुनिश्चित है कि सीरिया में जारी गृह युद्ध के दौरान रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ है।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, बतौर रक्षा मंत्री मध्यपूर्व की पहली यात्रा के दौरान उन्होंने अबु धाबी में कहा कि अमेरिका के खुफिया विभाग को दृढ़ विश्वास है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के कार्यकाल में उनकी सेना ने नागरिकों एवं विद्रोहियों के खिलाफ छोटे पैमाने पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा, "यह युद्ध की हर परम्परा का उल्लंघन करता है।"
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल सीरिया विद्रोह में बदलाव की भूमिका निभा सकते हैं और यह अमेरिका को इस युद्ध में हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर कर सकता है।
व्हाइट हाउस के ऑफिस ऑफ लेजिस्लेटिव अफेयर्स के निदेशक ने सीनेटर जॉन मकेन और कार्ल लेविन को भेजे पत्र में इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिकी के खुफिया विभाग को असद शासन में छोटे पैमाने पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का पता चला है।
अमेरिका हालांकि, इसकी जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डाल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 11:58