Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 09:03
स्टाकहोम : संयुक्त राष्ट्र रासायनिक निरीक्षण दल के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सीरिया के बारे में अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसे इस सप्ताहांत न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को सौंपा जायेगा।
ए सेलस्ट्राम ने नीदरलैंड पर फोन से बताया कि वह सही तौर पर नहीं जानते कि रिपोर्ट कब सार्वजनिक की जायेगी। सेलस्ट्राम के निरीक्षण को यह पता लगाने का जिम्मा दिया गया था कि क्या सीरिया में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 09:03